Shocking Suicide of Manoj Saxena in Harakarnpur Village After Daughter s Wedding पेड़ पर लटका मिला राजमिस्त्री का शव, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsShocking Suicide of Manoj Saxena in Harakarnpur Village After Daughter s Wedding

पेड़ पर लटका मिला राजमिस्त्री का शव

Kannauj News - हरकरनपुर गांव में 47 वर्षीय मनोज सक्सेना का शव पेड़ पर लटकता मिला। वह राजमिस्त्री का काम करता था और शराब का आदी था। उसकी बड़ी बेटी की शादी हाल ही में 12 मई को हुई थी। आत्महत्या के कारणों की जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 17 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ पर लटका मिला राजमिस्त्री का शव

छिबरामऊ, संवाददाता। प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के हरकरनपुर गांव के बाहर बगिया में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता एक युवक का शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। हरकरनपुर गांव निवासी मनोज सक्सेना (47) पुत्र सुरेशचंद्र राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार को उसका शव गांव के बाहर हरीकिशन शाक्य की बगिया में खड़े बेल के पेड़ पर लटकता मिला। उसने अपने अंगौछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, वैसे ही उसके परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिलते ही प्रेमपुर चौकी इंचार्ज नीरज कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इसके बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने आवश्यक नमूने लिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। चौकी इंचार्ज नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। पांच दिन पहले की थी बेटी की शादी छिबरामऊ। हरकरनपुर गांव निवासी राजमिस्त्री मनोज कुमार सक्सेना के छह बच्चे हैं, जिनमें चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं। मृतक की पत्नी रीना देवी के मुताबिक बड़ी बेटी की शादी इसी 12 मई को की थी। पति की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।