मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन की बनाई रणनीति
Kannauj News - छिबरामऊ में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें 1 मई को बीएसए कार्यालय कन्नौज में धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई। शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली,...

छिबरामऊ, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी अनूप मिश्रा की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 मई को बीएसए कार्यालय कन्नौज में होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई। धरना प्रदर्शन शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित 14 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान पुरानी पेशन बहाल किए जाने, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाने, कोरोना काल में बढ़ाए गए विद्यालय समय को काम किए जाने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 2005 से बंद प्रोन्नत वेतनमान की बहाली किए जाने, मानव सम्पदा पोर्टल पर विभिन्न अवकाशों के अंकन में त्रुटि को दूर किए जाने, छात्रो के नवीन प्रवेश में आधारकार्ड की अनिवार्यता समाप्त किए जाने, अध्यापकों की रुकी हुई प्रोन्नति प्रक्रिया को शुरु किए जाने, 1 अप्रैल 2014 के बाद नियुक्ति शिक्षकों को सामूहिक बीमा की अवस्था बहाल किए जाने, दिव्यांग वाहन भत्ता में बढोत्तरी किए जाने आदि 14 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी शिक्षक एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराएं।
इस दौरान अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा, मंत्री ओंकार सिंह यादव, प्रभाकांत मिश्रा, राजीव कुमार, राजेश पाठक, शैलेष मिश्रा, विनोद राठौर, अटल बिहारी दीक्षित, अरविंद चौहान, अरुणेश चतुर्वेदी, जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार सविता, मुनीष गुप्ता, विनोद मिश्रा, रिशु मिश्रा, श्यामवीर सिंह, विनीत कुमार, दलवीर सिंह, मनोज कुमार और संजीव कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।