Alcohol Abuse Leads to Tragic Suicide of Kanpur Woman Amid Domestic Violence शराबी पति से तंग आकर महिला ने फांसी लगा जान दी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAlcohol Abuse Leads to Tragic Suicide of Kanpur Woman Amid Domestic Violence

शराबी पति से तंग आकर महिला ने फांसी लगा जान दी

Kanpur News - शराबी पति से तंग आकर महिला ने फांसी लगा जान दी शराबी पति से तंग आकर महिला ने फांसी लगा जान दी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 8 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
शराबी पति से तंग आकर महिला ने फांसी लगा जान दी

कानपुर। पनकी में शराब को लेकर घर में आए दिन विवाद से टूट चुकी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पति को शराब पीने रोकती थी, लेकिन वह नहीं माना। बेटी की मौत पर परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा किया। साथ ही झड़प भी हुई। गंगागंज महावीर नगर निवासी राजन सविता की दस साल पहले उन्नाव के रानीखेड़ा निवासी शिवकुमार की 30 वर्षीय माधुरी से शादी हुई थी। राजन एक कुरियर एजेंसी में काम करता है। परिवार में दो बच्चे नैतिक व लाडो है। मां माया ने बताया कि दामाद शराब का लती था।

बेटी शराब पीने से मना करती थी, लेकिन बात मानने के बजाय वह उससे मारपीट करता था। वहीं, बुधवार देर शाम माधुरी के फांसी लगाए जाने की जानकारी ग्वालटोली निवासी बहन कांती से मिली। गुरुवार दोपहर बेटी की मौत पर दामाद पर हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा किया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।