बिठूर में चेन लूट, लुटेरे से भिड़ी महिला
Kanpur News - बिठूर में चेन लूट, लुटेरे से भिड़ी महिला बिठूर में चेन लूट, लुटेरे से भिड़ी महिला बिठूर में चेन लूट, लुटेरे से भिड़ी महिला

बिठूर। सिंहपुर के स्कूल से नाती को लेकर घर आ रही महिला की युवक ने सोने की चेन लूट ली। महिला लुटेरे से भिड़ी और किसी तरह से आधी चेन बचाने में कामयाब हो गई। वहीं, महिला के शोर मचाने पर लोगों ने लुटेरे को दौड़ाया पर वह भाग निकला। पीड़िता की रिपोर्ट घटना के तीसरे दिन दर्ज की गई। सिंहपुर की श्रीराम सोसाइटी में रहने वाले आदर्श शुक्ला की बेटी पास के स्कूल में पढ़ती है। छुट्टी होने पर दादी राजरानी देवी उसे लेने स्कूल गई। रास्ते में एक युवक ने उनके गले में पड़ी चेन तोड़ ली। इस पर राजरानी लुटेरे से भिड़ गई और किसी तरह आधी चेन बचा ली। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे की हरकत कैद हो गई। गुरुवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी। बिठूर इंस्पेक्टर प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया, लूट की घटना में आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपित को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।