क्रिकेट के विवाद में युवक को लोहे की रॉड से पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Kanpur News - क्रिकेट के विवाद में युवक को लोहे की रॉड से पीटा, रिपोर्ट दर्ज क्रिकेट के विवाद में युवक को लोहे की रॉड से पीटा, रिपोर्ट दर्ज

चकेरी। रेलबाजार में क्रिकेट के विवाद में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को घर में घुसकर पीटा। साथ ही सिर पर लोहे की रॉड से वारकर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने आये पड़ोसियों से भी मारपीट की। इसके बाद पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। खपरा मोहाल निवासी शालू के अनुसार, दस अप्रैल की रात को आजाद पार्क में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था, जहां पर क्रिकेट खेलने के दौरान उसका बब्लू नेता नाम के युवक के साथ विवाद हुआ। हालांकि, वहां पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया। फिर अगली रात 11 अप्रैल को आरोपित बब्लू नेता अपने साथी लखन, शुभम, सौरभ, जतिन और बंगारू समेत करीब तीस अज्ञात लड़कों के साथ उनके घर में घुस गया। फिर आरोपितों ने शालू को पीटा। साथ ही सिर पर लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने के आई शालू के घर की महिलाओं और पड़ोसी इरफान, इमरान व दानिश को भी पीटा। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।