Enhanced Security Measures at Kanpur Airport and Trains Post Surgical Strike रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे होगी समीक्षा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsEnhanced Security Measures at Kanpur Airport and Trains Post Surgical Strike

रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे होगी समीक्षा

Kanpur News - रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे होगी समीक्षा रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे होगी समीक्षा रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे होगी समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे होगी समीक्षा

कानपुर। एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ट्रेनों और ट्रैक की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चौबीसों घंटे ट्रैक पेट्रोलिंग के साथ ही सरकुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग बढ़ाई गई है। ट्रैक पेट्रोलिंग की हर घंटे समीक्षा करने के निर्देश दिया गया है। सेंट्रल की परिधि में आने वाले ट्रैक पर चौतरफा पेट्रोलिंग शुरू करा दी गई है। आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने बताया, ट्रैक पेट्रोलिंग के अलावा सीसीटीवी रूम में भी दो जवानों की शिफ्टवार लगाया गया है। ये लोग प्लेटफार्म और आने जाने वाले यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। क्यूआरटी के जवान सीसीटीवी रूम और कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।

देश की सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर कानपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राउंड ओ क्लाक जिला पुलिस एयरपोर्ट परिसर में मुस्तैद रहेगी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत एयरपोर्ट जाकर एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट कुलदीप राठौर संग सुरक्षा को लेकर बैठक की। तय हुआ कि अगले फैसले तक जिला पुलिस चौबीसों घंटे तैनात रहेगी। इसके साथ ही अवकाश पर गए सीआईएसएफ जवानों को बुला लिया गया है। सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में तय हुआ है कि एयरपोर्ट आने वाले वाहनों को जिला पुलिस प्रवेश गेट के पहले बैरियर लगा चेक करेगी। प्रवेश गेट के भीतर डिक्कियां खुलवा सीआईएसएफ और अन्य लोग चेकिंग करेंगे। हवाई सफर करने वाले यात्री त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद बोर्डिंग से एपरॉन तक जाएंगे। एकाएक चेकिंग बढ़ने से यात्री भी पशोपेश में दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।