करंट से जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने किया हंगामा
Kanpur News - हरबसपुर गांव में 22 वर्षीय सोनू की मौत हैंडपंप में करंट लगने से हुई। सोनू गेहूं की फसल काटने के बाद प्यास लगने पर पानी पीने गया था। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग की और हंगामा...

बिधनू। हरबसपुर गांव में पानी पीने के दौरान हैंडपंप में करंट आ जाने से जान गंवाने वाले 22 वर्षीय सोनू के परिजनों ने मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसे लेकर प्लाटिंग साइड पहुंचे और मुआवजा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। हरबसपुर निवासी किसान सुखदेव पासवान का 22 वर्षीय बेटा सोनू सोमवार को गेहूं की फसल काटने खेत गया था। देर शाम प्यास लगने पर वह पास स्थित श्याम सिटी नवीन प्लाटिंग परिसर में सबमर्सिबल लगे हैंडपंप से पानी पीने लगा। इस दौरान करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर श्याम सिटी नवीन प्लाटिंग के गेट पर पहुंचे। परिजनों ने मुआवजा न मिलने पर परिसर के अंदर शव का अंतिम संस्कार करने की धमकी दी। इस दौरान कुछ लोगों ने जमीन पर गड्ढे की खुदाई भी शुरू कर दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजदेव पुनिया ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। जिसके बाद लोग शव अंतिम संस्कार के लिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।