विवादित जमीन पर एग्रीमेंट कर की 5 लाख की ठगी
Kanpur News - इंदिरा नगर की डॉक्टर शिल्पा गुप्ता ने मिर्जापुर की जमीन खरीदने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच में यह...

इंदिरा नगर निवासी एक महिला के साथ फर्जी एग्रीमेंट के जरिए पांच लाख की ठगी की गई। पीड़िता की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रहने वाली डॉक्टर शिल्पा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कल्याणपुर निवासी दिनेश कुमार तिवारी, उनकी पत्नी मिथिलेश तिवारी और पुत्र शिव तिवारी के माध्यम से मिर्जापुर की एक जमीन खरीदने के नाम पर पांच लाख का एग्रीमेंट किया था। मामले की जांच पर यह जमीन विवादित निकली। ठगी का खुलासा होने पर पीड़िता ने रकम वापस मांगी। जिस पर आरोपियों ने रकम देने से इनकार कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।