IIT Astronomy and Science Club to Launch in Government Schools प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी एवं साइंस क्लब शुरू करेगा आईआईटी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Astronomy and Science Club to Launch in Government Schools

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी एवं साइंस क्लब शुरू करेगा आईआईटी

Kanpur News - -संस्थान के स्पेस और रोजी शिक्षा केंद्र के साथ एसबीआई की मदद से स्थापित होंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 3 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी एवं साइंस क्लब शुरू करेगा आईआईटी

कानपुर। प्रमुख संवाददाता प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जल्द ही आईआईटी एस्ट्रोनॉमी एवं साइंस क्लब की स्थापना करेगा। जिससे छात्र-छात्राओं के युवा मस्तिष्क में विज्ञान के साथ एस्ट्रोनॉमी में अनुसंधान की रुचि विकसित हो सके। यह क्लब आईआईटी के स्पेस (स्पेस, प्लेनेटरी एवं एस्ट्रोनॉमिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग) विभाग की देखरेख में रंजीत सिंह रोजी शिक्षा केंद्र और एसबीआई की मदद से स्थापित किए जाएंगे।

आईआईटी के स्पेस विभाग में पोस्टडॉक्टरोल डॉ. तेजप्रीत कौर ने बताया कि इस क्लब के तहत विद्यालयों को विशेष रूप से डिजाइन की गई एस्ट्रोनॉमी और साइंस किट प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से 100 से अधिक प्रयोग किए जा सकेंगे। ये किट छात्रों को इंटरेक्टिव लर्निंग के साथ अनुसंधान का अनुभव देगी। क्लब की उद्घाटन किट को कानपुर नगर के जिला विज्ञान क्लब की जिला समन्वयक डॉ. किरण प्रजापति को दिया गया। इस क्लब की मदद से छात्रों को ब्रह्मांड के बारे में जानकारी मिलेगी और वे भी छिपे रहस्यों को उजागर करने के प्रति प्रोत्साहित होंगे। जल्द ही स्कूलों में खगोल विज्ञान गतिविधियों के साथ-साथ रात्रि-आकाश अवलोकन सत्र भी शुरू किए जाएंगे। इस किट के प्रयोगों को परियोजना के सहायक प्रोजेक्ट प्रबंधक जयंत कुमार, योगेश कुमार व शुभी शुक्ला ने प्रस्तुत किया है। रोजी शिक्षा केंद्र परियोजना के प्रमुख अन्वेषक प्रो. संदीप संगल ने कहा कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता और मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के साथ ग्रामीण युवाओं को भी रोजगार योग्य कौशल प्रदान करने पर जोर दिया। पहले दस सरकारी स्कूल में क्लब की स्थापना के लिए एसबीआई अपने सीएसआर फंड से मदद करेगा। एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार डे ने कहा कि यह पहला चरण है। अगले वर्ष व्यापक स्तर पर मदद की जाएगी। इस मौके पर स्पेस विभाग के प्रमुख प्रो. अमितेश ओमर, प्रो. सुधांशु एस सिंह, रीता सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।