डीआईओएस कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू करें
Kanpur News - कानपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर के अनुपालन की कमी पर नाराजगी जताई है। प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है,...

कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर के अनुपालन न करने को लेकर नाराजगी जताई है। प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर बताया कि पांच मार्च को जारी निर्देश के बावजूद डीआईओएस कार्यालय में सिटीजन चार्टर दीवारों पर नहीं लिखाया गया है। उन्होंने बताया कि आदेश में 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए जनहित में घोषणा पत्र का पालन आवश्यक है। यह मांग की है कि जो कार्यालय और विद्यालय सिटीजन चार्टर का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।