Kanpur Faces Severe Power Crisis Due to Unseasonal Rain Industrial Production Halted औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली गुल, करोड़ों का झटका, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Faces Severe Power Crisis Due to Unseasonal Rain Industrial Production Halted

औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली गुल, करोड़ों का झटका

Kanpur News - औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली गुल, करोड़ों का झटका औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली गुल, करोड़ों का झटका औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली गुल, करोड़ों का झटका

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 10 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली गुल, करोड़ों का झटका

कानपुर। बेमौसम बारिश से गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा गया। सुबह के वक्त कटी बिजली दिनभर नहीं आई। इस वजह से करीब पांच हजार इकाइयों में उत्पादन ठप रहा। इससे उद्यमियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। इसको लेकर केस्को के खिलाफ नाराजगी भी देखी गई। गुरुवार सुबह अचानक बदले मौसम और तेज आंधी-पानी के कारण पनकी, दादानगर, फजलगंज, इस्पात नगर समेत आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली कट गई। मौसम सामान्य होने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बिजली के इंतजार में पूरा दिन बीत गया पर कई इलाकों में देर शाम तक संकट बना रहा। आईआईए के अध्यक्ष दिनेश बारासिया ने बताया कि पहली बारिश में बिजली संकट गहराने से व्यवस्था और दावों की कलई खुल गई। सुबह से कटी बिजली देर शाम तक नहीं आने से छोटी-बड़ी पांच हजार फैक्टरियों में उत्पादन ठप हो गया। इससे कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा। साथ ही समय पर माल तैयार और ऑर्डर की आपूर्ति नहीं करने से मानसिक तनाव भी झेलना पड़ा। प्लास्टिक, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इकाइयों को बड़ा नुकसान हुआ।

कोपे स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने बताया, बिजली संकट के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को बारिश के कारण दिनभर संकट बना रहा। केस्को का कोई भी अधिकारी समस्या पर बात नहीं करना चाहता है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र से हर महीने अच्छी-खासी रकम बिजली बिल के रूप में जमा होती है। उन्होंने बताया कि कई इकाइयों में तो गुरुवार को जरा सी काम नहीं हुआ। इससे बड़े नुकसान के साथ समय की भी बर्बादी हुई। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की। साथ ही इस मसले में संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की भी बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।