मूर्ति विसर्जन यात्रा में छज्जा गिरने के मामले में दो गिरफ्तार
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर के अमरौधा में 8 अप्रैल को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा

कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर के अमरौधा में 8 अप्रैल को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान छज्जा गिराने के मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमें के दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
भोगनीपुर कोतवाली के अमरौधा में 8 अप्रैल को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कटरा मोहल्ले के एक मदरसे के पास से निकलते समय एक छज्जा टूट कर गिरा था। इसमें चार युवक घायल हो गये थे। इससे वहां घंटो हंगामा होने के साथ ही दो पक्षों में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। मामले में कटरा मोहल्ले के मुकेश की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामजद व 10 अज्ञात के साथ अच्छे मार्केट के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में उजैर अहमद उर्फ अच्छे व मो. बिलाल सिद्दीकी निवासी अमरौधा बाजार निवासी मांचा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कोर्ट भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।