डिजाइन थिंकिंग से बढ़ेगी रचनात्मकता
Kanpur News - कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता ऋषभ पांडेय ने छात्रों को नवाचार और रचनात्मकता के महत्व को समझाया और...

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (सीएसजेएमआईएफ) की ओर से सोमवार को विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता ऋषभ पांडेय ने छात्रों को नए तरीके से सोचने की तरकीब बताई। उन्होंने छात्रों को नवाचार और रचनात्मकता के बारे में उदाहरणों से समझाया। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए डिजाइन थिंकिंग जानना जरूरी है। छात्रों की रचनात्मक सोच की परीक्षा लेने के लिए उनको प्रयोगात्मक कार्य भी दिए गए। सीएसजेएमआईएफ के नवाचार अधिकारी शैलेंद्र यादव ने विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के महत्व को समझाया। उन्होंने छात्रों को रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यहां अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।