नए साल से जू में फिर लीजिए बाल ट्रेन का आनंद
Kanpur News - कानपुर चिड़ियाघर में बाल ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है, जो पिछले दो साल से बंद थी। कानपुर प्राणी उद्यान समिति की बैठक में ट्रेन को फिर से चलाने की मंजूरी दी गई है। यह ट्रेन 1.4 किमी की दूरी तय...

कानपुर चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों के दीदार के साथ अब बाल ट्रेन का आनंद फिर मिलेगा। लगभग दो साल से थमे ट्रेन के पहिए नए साल से फिर से चलाने की मंजूरी कानपुर प्राणी उद्यान समिति बैठक में मिल गई है। इसके अलावा चिड़ियाघर परिसर को और आकर्षित करने के लिए भी धरातल पर काम किया जाएगा। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई कानपुर प्राणी उद्यान समिति की 17वीं बैठक में निर्णय लिया गया कि दो साल से हादसे में शिक्षिका की मौत के बाद बंद बाल ट्रेन को फिर से चलाया जाएगा। निदेशक केके सिंह के अनुसार, बैठक में बाल ट्रेन को फिर से चलाने की मंजूरी मिल गई है। इसकी तैयारी डेढ़ से दो माह में पूरी कर ली जाएगी। हालांकि ट्रेन का ट्रैक जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, इसकी मरम्मत बगैर ट्रेन का परिचालन संभव नहीं है। तकनीकी संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के बाद ट्रेन को सुरक्षा की दृष्टि से धीरे धीरे चलाया जायेगा। 1.4 किमी दायरे में दौड़ने वाली यह ट्रेन चार बोगी की है। एक बार में 84 लोगों को सफर कराने की क्षमता है। एक दिन में रोजाना औसतन 300 बच्चे और युवा बाल ट्रेन में सफर का आनंद लेते थे। बैठक में निदेशक के अलावा वन रेंजर नवेद इकराम भी शामिल हुए।
दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर खास जोर
चिड़ियाघर में दर्शकों की संख्या बढ़ाने पर खास जोर रहा। तय हुआ कि 50 साल पुराने जू में अधिक से अधिक दर्शक आए, इसके लिए विभिन्न संस्थानों से सम्पर्क किया जाएगा। इसके अलावा दर्शकों की सुविधाएं, बच्चों को आकर्षित करने वाली गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। परिसर में ग्रीन एनर्जी को और अधिक बढ़ावा दिया जायेगा। इसके लिए सोलर प्लांट भी लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।