Now building workers will be able to upload bank details on the app अब एप पर बैंक डिटेल अपलोड कर सकेंगे भवन निर्माण श्रमिक, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsNow building workers will be able to upload bank details on the app

अब एप पर बैंक डिटेल अपलोड कर सकेंगे भवन निर्माण श्रमिक

Kanpur News - Now building workers will be able to upload bank details on the app

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 23 April 2020 10:30 PM
share Share
Follow Us on
अब एप पर बैंक डिटेल अपलोड कर सकेंगे भवन निर्माण श्रमिक

लॉकडाउन में श्रमिकों की सहूलियत के सिए शासन ने नया कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने एक एप लांच किया है। इसका उपयोग पात्र भवन निर्माण श्रमिक अपना बैंक एकाउंट को स्वयं अपडेट कर सकते हैं। साइट पर डाटा अपलोड होते ही श्रमिकों के खाते में धनराशि आनी शुरु हो जाएगी। इससे श्रमिकों को काफी राहत मिलेगी। शासन ने लॉकडाउन में पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार प्रति माह सहायता धनराशि देने की घोषणा की थी। जनपद में काफी संख्या में पंजीकृत श्रमिकों के बैंक डिटेल विभाग के पास नहीं है। विभाग ने कई बार बैंक डिटेल देनी की अपील की, लेकिन अभी तक श्रमिकों ने बैंक डिटेल नहीं भेजा है। इस पर कर्मकार कल्याण बोर्ड ने पात्र निर्माण श्रमिकों के बैंक एकाउंट डिटेल अपडेट करने के लिए यूपी बीओसीडब्ल्यू नाम से एप लांच किया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद एप खुल जाएगा। जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि श्रमिक को अपने विवरण का सत्यापन कराने के लिए मोबाइल नंबर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या डालनी होगी। डाटा को भरने के बाद सत्यापित पर क्लिक कर दें। इस पर मोबाइल पर एक ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी नंबर को डालकर दोबारा सत्यापन करना होगा। इसके बाद फिर से श्रमिक को अपना नाम, पिता/पति का नाम डालने के साथ आधार संख्या को सत्यापित करना होगा। इस पर फिर से एक ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी भरने के बाद सत्यापन कर क्लिक करें। क्लिक करते ही श्रमिक का बैंक खाता संबंधी विवरण आ जाएगा। इसमें श्रमिक अपनाा नाम, बैंक खाता संख्या,आईएफएससी कोड व बैंक का नाम आदि भरकर अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट पर क्लिक करते ही बैंक संबंधी डाटा अपलोड हो जाएगा। बताया कि यह बैंक संबंधी विवरण अपडेट होने के बाद श्रम विभाग श्रमिकों के खाते में धनराशि भेजना शुरु कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।