कृष्णा की पारी से पीएन राय इलेवन 49 रन से जीता
Kanpur News - रोवर्स कप प्रभाकर पांडेय इलेवन की पूरी टीम 24.2 ओवर में 128 रन पर

रोवर्स कप प्रभाकर पांडेय इलेवन की पूरी टीम 24.2 ओवर में 128 रन पर आलआउट हो गई
दूसरे मैच में मेक माई ट्रिप इलेवन ने एसबीएस जूनियर इलेवन को 14 रन से हराया
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कपिल कोचिंग सेंटर की ओर से चल रहे रोवर्स कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैच में पीएन राय इलेवन ने प्रभाकर पांडेय इलेवन को 49 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में मेक माई ट्रिप इलेवन ने एसबीएस जूनियर इलेवन को 14 रन से हराया।
रोवर्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में पीएन राय इलेवन ने 25 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा यादव ने 88 रन व अनंत कुमार ने 55 रन बनाए। गेंदबाजी में गौसिक सिंह व शुभम पाल को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी प्रभाकर पांडेय इलेवन की पूरी टीम 24.2 ओवर में 128 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से तनय ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। गेंदबाजी में मो. हमजा ने तीन, प्रमोद सिंह व वेद प्रकाश ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया।
कृष्णा, इमरान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
कृष्णा यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में मेक माई ट्रिप इलेवन ने 25 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए। टीम की ओर से इमरान खान ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अनुराग, भोला, कुबेर व विहान को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी एसबीएस जूनियर इलेवन की टीम 25 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी। टीम की ओर से विहान ने 90 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रेष्ठ, नितिन, अजितेश, आरिज को एक-एक सफलता मिली। इमरान खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।