Sonu Nigam s Melodious Evening Concludes Techkriti at IIT with Enthusiastic Crowd बॉलीवुड गायक सोनू निगम के गीतों के साथ हुआ टेककृति का समापन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSonu Nigam s Melodious Evening Concludes Techkriti at IIT with Enthusiastic Crowd

बॉलीवुड गायक सोनू निगम के गीतों के साथ हुआ टेककृति का समापन

Kanpur News - आईआईटी में रक्षाकृति थीम पर चल रहे टेककृति का समापन सोनू निगम के गानों के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रोफेसरों से लेकर छात्रों तक सभी झूमते नजर आए। सोनू निगम ने कई सुपरहिट गाने गाए, जिससे युवाओं का जोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 31 March 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड गायक सोनू निगम के गीतों के साथ हुआ टेककृति का समापन

आईआईटी में रक्षाकृति थीम पर चल रहे टेककृति का सुरीली शाम के बीच समापन हुआ। बॉलीवुड गायक सोनू निगम की मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक गीतों के बीच ऐसा समा बंधा कि सिर्फ छात्र या शोधार्थी नहीं बल्कि प्रोफेसर भी झूमते नजर आए। मैं शायर तो नहीं..., दीवाना तेरा...., चलते चलते मेरे ये गीत...., मेरे सपनों की रानी.... जैसे एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को गाकर सोनू निगम ने पुराने दौर को ताजा कर दिया। वहीं, एनिमल फिल्म का गाना पापा मेरी जान गाकर... युवाओं का जोश बढ़ा दिया। युवाओं में सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने की होड़ दिखी। आईआईटी में चार दिन से चल रहे टेककृति का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी के बाद सोनू निगम के इवेंट ने जोश दोगुना कर दिया। अंतिम दिन रविवार को कंटेंट क्रिएटर्स केशव साधना और संजय कथुरिया क्रिएटर्स कॉन्क्लेव में शामिल रहे। कॉलेज रोमांस में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले केशव साधना ने मनोरंजन उद्योग में अपनी यात्रा की कहानियों को साझा किया। वहीं संजय कथुरिया ने अपने अनूठे हास्य और अंतर्दृष्टि के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। इससे पहले टेककृति में प्रिक्स कार रैली का आयोजन हुआ। रैली की शुरुआत स्विमिंग पूल पार्किंग क्षेत्र से हुई, जिसमें मॉडिफाइड कारों, खेल वाहनों ने हिस्सा लिया। रैली हॉल-एक से होते हुए बास्केटबाल कोर्ट पर खत्म हुई। रैली के बाद ड्रिफ्ट शो का आयोजन हुआ। जिसमें पेशेवर ड्रिफ्टर्स ने लुभावनी स्लाइड, सही कॉर्नरिंग और टायर-बर्निंग एक्शन का प्रदर्शन किया। कारों के सर्जिकल सटीकता के साथ चलने से भीड़ आश्चर्यचकित दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।