सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत
Kanpur News - गुजैनी थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अमित सिंह (36) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात में हुआ जब अमित काम से घर लौट रहे थे। ट्रक का चालक घटना के बाद भाग...

गुजैनी थानाक्षेत्र में केंद्रांचल कालोनी के पास तेज रफ्तार सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। बर्रा छह निवासी अमित सिंह (36) प्राइवेट कर्मी थे। गुरुवार देर रात वह काम से घर लौट रहे थे, तभी केंद्रांचल कालोनी के सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। अमित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।