घाटमपुर में डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो युवक घायल
Kanpur News - पतारा कस्बे में एक डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार उदयवीर सिंह और कार सवार अमन घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल...

पतारा कस्बे में शनिवार दोपहर डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार भी घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कानपुर के गायत्री नगर निवासी उदयवीर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में रुपए कलेक्शन करते हैं। वे शनिवार को बाइक से घाटमपुर जा रहे थे, वह पतारा के तिलसड़ा मोड़ के पास बाइक खड़ी करके एक दुकान में मोबाइल रिपेयर कराने लगे तभी हाईवे किनारे हवा भरा रहे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक को कुचलते हुए आगे खड़ी कार से जा टकराई।
हादसे में कार सवार तिलसड़ा निवासी अमन भी घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हादसा एक सीसीटीवी में कैद हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।