Truck Collides with Tractor-Trolley in Patara CCTV Captures Accident घाटमपुर में डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो युवक घायल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTruck Collides with Tractor-Trolley in Patara CCTV Captures Accident

घाटमपुर में डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो युवक घायल

Kanpur News - पतारा कस्बे में एक डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार उदयवीर सिंह और कार सवार अमन घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
घाटमपुर में डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो युवक घायल

पतारा कस्बे में शनिवार दोपहर डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार भी घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कानपुर के गायत्री नगर निवासी उदयवीर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में रुपए कलेक्शन करते हैं। वे शनिवार को बाइक से घाटमपुर जा रहे थे, वह पतारा के तिलसड़ा मोड़ के पास बाइक खड़ी करके एक दुकान में मोबाइल रिपेयर कराने लगे तभी हाईवे किनारे हवा भरा रहे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक को कुचलते हुए आगे खड़ी कार से जा टकराई।

हादसे में कार सवार तिलसड़ा निवासी अमन भी घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हादसा एक सीसीटीवी में कैद हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।