Vaishakh Amavasya Significance for Ancestors and Rituals on April 27 रविवार को मनाई जाएगी सतुआही अमावस्या, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsVaishakh Amavasya Significance for Ancestors and Rituals on April 27

रविवार को मनाई जाएगी सतुआही अमावस्या

Kanpur News - कानपुर में 27 अप्रैल, रविवार को वैशाख अमावस्या (सतुआही अमावस्या) मनाई जाएगी। यह दिन पितरों की तृप्ति के लिए महत्वपूर्ण है। आचार्य पवन तिवारी ने बताया कि स्नान और तर्पण करने से पितृदोष शांत होता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
रविवार को मनाई जाएगी सतुआही अमावस्या

कानपुर। हिन्दू धर्म में पितरों को समर्पित वैशाख अमावस्या (सतुआही अमावस्या) इस साल 27 अप्रैल, रविवार को मनाई जाएगी। आचार्य पवन तिवारी ने कहा कि यह अमावस्या पितरों की तृप्ति के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में शनि जयंती भी मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सतुआही अमावस्या पर अनुष्ठान करने से पितृदोष शांत होता है। वहीं, शनि जयंती होने के कारण कर्मों का फल बेहतर मिलता है। उन्होंने कहा कि पवित्र स्नान का समय सुबह 4:17 बजे से 5:00 बजे तक है। आचार्य पवन ने कहा कि नदी में स्नान करके पितरों को तर्पण करना चाहिए। सत्तू का दान करने से पितृदोष का नाश होता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।