BSP Workers Meeting in Sirathu Strengthening Organization Ahead of Elections सिराथू में बसपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBSP Workers Meeting in Sirathu Strengthening Organization Ahead of Elections

सिराथू में बसपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

Kausambi News - सिराथू में बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें पूर्व नेता सदन और पूर्व एमएलसी ने पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जिम्मेदारी देने की अपील की। कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
सिराथू में बसपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

सिराथू में सोमवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक पूर्व नेता सदन चरन दिनकर व पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्रा ने ली। बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सेक्टर व बूथ के संगठन को मजबूत करें। नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा से जोड़ें। साथ ही युवाओं को जिम्मेदारी भी दें। कहा कि बूथ व सेक्टर स्तर पर भी नियमित बैठकें होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा भी हो। कहा कि आने वाले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें। बसपा कार्यकाल में हुए कार्यों की जानकारी लोगों को दें। मंडल कोआर्डिनेटर राजू गौतम व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। इस मौके पर मोतीलाल आम्बेडकर, प्रदीप गौतम, मनीष गौतम, सुभाष गौतम, घनश्याम गौतम, रत्नेश गौतम, राकेश सोनी, विक्रमाजीत, अमर सिंह आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।