Community Donates 75 Quintals of Hay for Cattle Welfare in Sarwan Block गोशालाओं के लिए ग्राम प्रधानों ने 75 कुंतल भूसे का किया दान, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCommunity Donates 75 Quintals of Hay for Cattle Welfare in Sarwan Block

गोशालाओं के लिए ग्राम प्रधानों ने 75 कुंतल भूसे का किया दान

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर बीडीओ राकेश सिंह ने गोशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील की। ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को 75 कुंतल भूसा दान किया। बीडीओ ने क्षेत्र के लोगों से गोवंशों के भरण पोषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 2 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
 गोशालाओं के लिए ग्राम प्रधानों ने 75 कुंतल भूसे का किया दान

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर गोशालाओं के लिए भूसा दान करने की अपील बीडीओ सरसवां राकेश सिंह ने क्षेत्र के प्रधानों से की थी। उनकी पहल का नतीजा रहा कि शुक्रवार को गोशालाओं के लिए ग्राम प्रधानों ने 75 कुंतल भूसे का दान किया। बीडीओ राकेश सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के लोगों से गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसा, चारा, दाना आदि दान करने का आह्वान किया था। इसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव, कोटेदार गो प्रेमी, उद्योग बंधु, कृषक, पशुपालक एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से अपील की थी कि अधिक से अधिक मात्रा में भूसा, हरा चारा, राशन आदि नजदीकी स्थायी, अस्थाई गोआश्रय स्थलों को दान करें।

उनकी पहल पर निखोदा ग्राम प्रधान रमाशंकर त्रिपाठी ने 5 कुंतल, पूरब सरांवा ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने 30 कुंतल, अढौली निवासी किसान कैलाश ने 20 कुंतल भूसे का दान किया। दान में मिले भूसे को अस्थाई गोशाला अंधावा, पूरब सरांवा व अढ़ौली भेज दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि इससे गो संरक्षण में सहयोग होगा और संरक्षित गोवंशों भूखे पेट नहीं रहेंगे। भूसे के दान के मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजीत सिंह, डॉ. कमलेश सिंह, सचिव राकेश मिश्र, संतोष कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।