घर में घुसे युवक को दबोचा, दी तहरीर
Kausambi News - चायल के काजीपुर गांव में एक युवक चोरी की नियत से घर में घुसा। घर पर अकेली निर्जला ने शोर मचाया, जिससे उसका पति बृजेश युवक को पकड़ने में सफल हुआ। युवक भागने से पहले दंपती को जान से मारने की धमकी भी दी।...

चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के काजीपुर गांव में मंगलवार रात चोरी की नियत से घर में घुसे युवक को दंपती ने दबोच लिया। थाने जाकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। काजीपुर गांव की निर्जला ने बताया कि मंगलवार रात घर के लोग गांव की शादी समारोह में गए थे। घर पर वह अकेली थी। इसी दौरान रात करीब 12 बजे पड़ोसी युवक घर के अंदर घुस कर संदूक का ताला तोड़ने लगा। आहट सुनकर उसकी नींद खुल गई। उसने शोर मचाकर युवक को पकड़ने का प्रयास किया। वह महिला को धक्का देकर भागने लगा। तभी शोर सुनकर बाहर खड़े उसके पति बृजेश ने घेरकर चोर को पकड़ लिया।
युवक का वीडियो बना रहे थे कि इस बीच वह भाग गया। जाते-जाते धमकी भी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।