कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,गंभीर
Kausambi News - पिपरी थाने के नईम मियां का पूरा के समीप शुक्रवार सुबह एक बेकाबू कार ने साइकिल सवार रामबाबू को टक्कर मार दी। हादसे में रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया,...

पिपरी थाने के नईम मियां का पूरा के समीप शुक्रवार सुबह बेकाबू कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आननफानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सरायअकिल थाने के कोटिया गांव निवासी रामबाबू पुत्र मसुरियादीन शुक्रवार सुबह साइकिल से भट्ठे पर काम करने के लिए संदीपन घाट थाने के काजीपुर जा रहा था। पिपरी थाने के नईम मियां का पूरा के समीप मनौरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। साइकिल में टक्कर मारने के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। मौके पर जुटे लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।