Govindpur Village Road in Ruins 30-Year-Old Infrastructure Crumbling Amidst Accidents तीस साल´ पुरानी सड़क खस्ताहाल, चलना मुहाल, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGovindpur Village Road in Ruins 30-Year-Old Infrastructure Crumbling Amidst Accidents

तीस साल´ पुरानी सड़क खस्ताहाल, चलना मुहाल

Kausambi News - गोविंदपुर गांव जाने वाली सड़क 30 साल पुरानी है और अब पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और सड़क गायब होने के कारण लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। पिछले 10 सालों से लोग सड़क की मरम्मत के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 31 March 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
तीस साल´ पुरानी सड़क खस्ताहाल, चलना मुहाल

कड़ा ब्लाक के गोविंदपुर गांव को जाने वाली सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। 30 साल पहले पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क को बनाया था। अब इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह से सड़क गायब हो चुकी है। लगातार लोग इस सड़क को बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को नहीं तैयार नहीं। सड़क की मरम्मत न होने से आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। देवीगंज-लेहदरी मार्ग से गोविंदपुर गांव जाने के लिए लगभग तीन किमी की सड़क पीडब्ल्यूडी ने 30 साल पहले बनाई थी। यह सड़क लगभग तीन मीटर चौड़ी है। सड़क बनने के 10 साल बाद ही जर्जर हो गई थी, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। अब यह सड़क कई जगहों पर कट चुकी है। जहां मोड़ हैं, वहां बारिश के पानी की वजह से सड़क ही गायब है। इससे हादसे हो रहे हैं। बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जरा सी चूक होने पर लोग वाहन लेकर गिर पड़ते हैं। कई बार इस मार्ग पर हादसे हो चुके हैं। रात में आवागमन करने में लोग पूरी सतर्कता बरतते हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक गांवों के दो से ढाई हजार लोग आवागमन करते हैं। सड़क पूरी तरह से टूटने की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि करीब दस साल से वह इस सड़क को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है। सड़क न बनने की वजह से लोगों में अब नाराजगी बढ़ने लगी है।

गड्ढे में गिरने से घायल हो चुके हैं प्रधानपति

गोविंदपुर मार्ग के खस्ताहाल होने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। दस दिन पहले ताजमल्लाहन गांव के प्रधानपति रामबाबू सरोज बाइक से गिर गए थे। रोड कटी होने की वजह से हादसा हुआ था। इसी तरह बाइक मैकेनिक संतोष जायसवाल बाइक समेत सड़क कटी होने की वजह से करीब दस फिट नीचे चला गया था। इससे उसको गंभीर चोटें आई थीं।

सड़क से 10 फीट नीचे लगा दी पानी की टंकी, समस्या

गोविंदपुर गांव गंग नदी किनारे स्थित है। गांव में पानी की समस्या थी। ब्लाक प्रमुख अनुज सिंह ने क्षेत्र पंचायत निधि से गांव में पांच हजार लीटर की टंकी दी थी। जिम्मेदारों ने खिलवाड़ करते हुए गोविंदपुर में पानी की टंकी नहीं लगवाई। पानी की टंकी तालमल्लाहन के समीप स्थापित करवाई। पानी टंकी सड़क से दस फिट नीचे है। इससे पानी ही नहीं चढ़ पाता। इससे लोगों की परेशानी बरकरार है।

आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग करते हैं आवागमन

गोविंदपुर गांव के रास्ते से आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। प्रतिदन दो से ढाई हजार लोग आवागमन करते हैं। राते में इस सड़क पर चलना खतरनाक हो गया है। गोविंदपुर, भागु का पुरवा, ताजमल्लाहन, तिवारी का पुरवा समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं।

इनका कहना है

गोविंदपुर गांव जाने वाला रास्ता पूरी तरह से खराब हो चुका है। सड़क कई जगह कटी है। गड्ढे अलग से हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। जिम्मेदार बेफिक्र हैं।

बॉबी यादव -भागु का पुरवा

30 साल पहले रास्ता बनाया गया था। दस साल से लगातार लोग शिकायत कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं, लेकिन सड़क बनवाने की कोई पहल ही नहीं कर रहा है।

विजेंद्र कुमार-ताज मल्लाहन

अफसरों की लापरवाही का खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है। प्रतिदिन से दो ढाई हजार आदमी इस मार्ग से आवागमन करता है। सड़क की हालत ऐसी हैं कि चलना मुश्किल है।

सुग्गन-गोविंदपुर

सड़क की मरम्मत अब तक क्यों नहीं कराई गई। इसका जवाब अधिकारियों को देना होगा। इस मामले में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

रामबाबू सरोज-ताज मल्लाहन

गंगा कछार का इलाका होने की वजह से सड़क बनने के बाद ही जर्जर होने लगी थी। बारिश में बलुई मिट्टी कटने लगी थी, इससे सड़क की यह स्थिति हो गई। सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए।

राजू केसरवानी- कड़ा धाम

सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। मेरी बाइक दस फिट नीचे चली गई थी। जिससे चोटें आई थी। गांव में पानी की भी समस्या है। वरीयता पर सड़क बननी चाहिए।

संतोष जायसवाल-गोविंदपुर

गांव में पानी की भी समस्या है। लापरवाही की हद यह है कि सड़क से नीचे पानी की टंकी लगा दी गई। अब पानी नहीं चढ़ रहा है। सड़क ऐसी है कि सफर करने में डर लगता है।

गुल्ली पाल-गिरधरपुर गढ़ी

बोले जिम्मेदार

सड़क खराब है, इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो संबंधित विभाग से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अजीत कुमार श्रीवास्तव -सीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।