Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLightning Strikes Monkey During Unseasonal Rain in Karda Dham Area
महुए के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, बंदर झुलसा
Kausambi News - गुरुवार की सुबह कड़ा धाम क्षेत्र में एक महुए के पेड़ पर बेमौसम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इसके प्रभाव से पेड़ पर बैठे एक बंदर को झुलसने का सामना करना पड़ा, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 10 April 2025 04:07 PM
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम क्षेत्र में मदारी की खाई स्थित एक महुए के पेड़ पर गुरुवार की सुबह बेमौसम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर पेड़ पर बैठा एक बंदर झुलस गया। हालांकि, गंभीर रूप से चोटिल नहीं होने के कारण कुछ ही देर बाद वह वहां से उठकर चला गया।
गनीमत यह रही कि घटना के वक्त उस जगह लोग नहीं थे। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। आम दिनों में कड़ा मंदिर आने वाले श्रद्धालु और उनके वाहन वहां पर रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।