छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक 26 को
Kausambi News - मंझनपुर में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में 26 अप्रैल को छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा, आवास, पुस्तकें,...

मंझनपुर, संवाददाता। समाज कल्याण विभाग संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (कोइलहा, भरसवां, करारी, बरैसा एवं ककोढ़ा) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक 26 अप्रैल को होगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि कक्षा छ: से कक्षा 12 तक की शिक्षा के साथ-साथ आवासीय सुविधा, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, दैनिक उपायोग की वस्तुएं, भोजन,नाश्ता तथा वस्त्र आदि की भी सुविधा पूर्व की भांति नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की समस्याओं के निराकरण एवं अन्य सुझाव के लिए 26 अप्रैल अपरान्ह 2.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक सम्बन्धित विद्यालय परिसर में अभिभावक एवं शिक्षकों की मीटिंग आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।