फांसी पर लटकता मिला युवती का शव, हत्या का आरोप
Kausambi News - महेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधावां गांव में एक युवती का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला। मृतका की मां ने पूर्व प्रधान और दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर...

महेवाघाट थाना क्षेत्र के संवारे का डेरा मजरा अंधावां गांव की एक युवती का शव रविवार सुबह उसके कमरे में फांसी पर लटकता मिला। मृतका की मां ने जमीनी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। संवारे का डेरा निवासी इंद्रानी देवी ने बताया कि उसके पति इंद्राज की करीब पांच साल पहले मौत हो गई है। उसके तीन बेटी व एक बेटा है। दो बेटियों और बेटे की शादी हो चुकी है।
बेटा गोवा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। गांव में वह बहू ऊषा व 19 वर्षीय अविवाहित बेटी मनीता देवी के साथ रहती है। शनिवार की रात खाने के बाद परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह मनीता काफी देर तक नहीं उठी तो परिजनों को आशंका हुई। मां व भाभी पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर पहुंचीं तो वहां मनीता का शव दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देख मृतका की मां-भाभी दहाड़े मारकर रो पड़ीं। मृतका की मां का आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है। इसी कारण उसने अपने बेटे व रिश्तेदार के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में घटना खुदकुशी की लग रही है। महिला ने खुद लिखित में दिया है कि उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव फंदे से नीचे उतारा है। उसने तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर शव फंदे से लटकाए जाने की मौखिक जानकारी दी है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या जैसी बात सामने आई तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। - अभिषेक सिंह, डीएसपी कौशाम्बी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।