घर में घुसकर दंपती समेत तीन लोगों को पीटा
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर गांव में सुखलाल पर उसके पड़ोसी सोनू ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया। सुखलाल की पत्नी और बहू को भी पीटा गया। ग्रामीणों की मदद से आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामला...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 24 March 2025 05:00 PM

पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर गांव निवासी सुखलाल पुत्र भैयालाल ने बताया कि शनिवार रात पड़ोसी सोनू पुत्र बृजलाल पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसने घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी रामकली व बहू करीना को भी पीटा। चीख-पुकार पर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो आरोपी कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गया। रविवार की सुबह पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पिपरी एसओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।