करारी के 32 ग्राम प्रहरियों को मिली लाठी-टॉर्च
Kausambi News - गांवों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने 32 ग्राम प्रहरियों को लाठी और टॉर्च बांटे। इस कदम से पुलिस को गांवों में अराजक तत्वों पर नजर रखने और आरोपियों को पकड़ने में मदद...
गांवों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने रविवार को थानाक्षेत्र के 32 ग्राम प्रहरियों को लाठी और टॉर्च का वितरण किया। गांवों के अराजक तत्वों, उपद्रवियों पर पुलिस ग्राम प्रहरी के जरिए नजर रखती है। इनकी सुरागरसी के चलते पुलिस को बड़े से बड़े आरोपियों को पकड़ने में आसानी होती है। ग्राम प्रहरियों के महत्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश के क्रम में रविवार को करारी थाने के प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने सभी ग्राम प्रहरियों को बुलाकर उनके साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त बनाने के लिए 32 ग्राम प्रहरियों को लाठी के साथ टॉर्च प्रदान किया।
बचे हुए 49 ग्राम प्रहरियों के लिए लाठी व टॉर्च थाने में उपलब्ध है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनके आने पर सभी को सुरक्षा सामग्री मुहैया करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।