PPS Open Prize Money Kho-Kho Championship Held in Puramufti खो-खो प्रतियोगिता में भवंस मेहता महाविद्यालय को पराजित कर पीपीएस ने ट्रॉफी पर किया कब्जा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPPS Open Prize Money Kho-Kho Championship Held in Puramufti

खो-खो प्रतियोगिता में भवंस मेहता महाविद्यालय को पराजित कर पीपीएस ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

Kausambi News - पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित पीपीएस ओपेन प्राइजमनी खो-खो चैंपियनशिप में प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, फतेहपुर और जौनपुर की टीमें शामिल हुईं। उद्घाटन डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 2 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
खो-खो प्रतियोगिता में भवंस मेहता महाविद्यालय को पराजित कर पीपीएस ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

पूरामुफ्ती स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल (पीपीएस) एंड कॉलेज के तत्वावधान में पीपीएस ओपेन प्राइजमनी खो-खो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, फतेहपुर और जौनपुर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला पूर्व सदस्य रेलवे बोर्ड सलाहकार भारत सरकार ने किया। उद्घाटन मैच पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल और एमवी कॉन्वेंट कॉलेज कोइलहा के बीच हुआ, जिसमें पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने एमवी कॉन्वेट को 16-15 से पराजित कर दिया। फाइनल में महिला वर्ग में भवंस मेहता महाविद्यालय ने मेजबान पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल को 9-2 के अंतर से पराजित करके पीपीएस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पुरुष वर्ग में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल ने भवंस मेहता महाविद्यालय को 12-9 के अंतर से पराजित करके पीपीएस ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला ने कहा कि इस प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बनाने के लिए प्रयास करेंगे ताकि आने वाले वर्षों में प्रतियोगिता को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. श्वेता जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। संचालन शिव प्रकाश राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं त्रिवेन्द्र पटेल ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक की भूमिका में विजयकांत मौर्य, पंकज पाल, कमलेश कुमार रहे। इस मौके पर निर्मला पाण्डेय, अनुज सिंह, अशफाक अहमद, बेबी फरीदा, रिजवाना, मंजीत यादव, माला, अर्पिता केशरवानी, रूपल केशरवानी और गौरव आदि अध्यापक मौजूद रहे। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के क्रीड़ा सचिव जगदीश मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।