Shambhunath Institute of Pharmacy Students Visit GDX Parentral Pvt Ltd for Industrial Exposure बी.फार्म और डी.फार्म के विधार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsShambhunath Institute of Pharmacy Students Visit GDX Parentral Pvt Ltd for Industrial Exposure

बी.फार्म और डी.फार्म के विधार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Kausambi News - शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के बी.फार्म और डी.फार्म छात्रों ने जीडक्स पेरेंट्रल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री और जीवन रक्षक दवाओं के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 9 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
बी.फार्म और डी.फार्म के विधार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

प्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के बी.फार्म चतुर्थ वर्ष और डी.फार्म प्रथम वर्ष के विधार्थियो ने जीडक्स पेरेंट्रल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ का भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने काफी जानकारी हासिल की। फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो. डा. अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया की इस इंड्रस्ट्रियल भ्रमण से विद्यार्थी कॉलेज की पढ़ाई और प्रैक्टिकल के साथ-साथ फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के विभिन्न जीवन रक्षक दवाओं के अनूठे आविष्कारों के साथ तेजी से वृद्धि कर रही मेडिकल साइंस के दिन-प्रतिदिन के उत्कृष्ट रिसर्च और तकनीकी का बेहतर ज्ञान लेते है। विशेष रूप से फार्मास्युटिकल क्षेत्र में रोजगार और उद्योग की अच्छी जानकारी प्राप्त करते है।

भ्रमण के दौरान डा. रोहित त्रिपाठी, अनुराग सिंह, अभय कुमार दुबे और मिस अंजलि पाण्डेय उपस्थित रही। संस्थान के अध्यक्ष डा. धीरेन्द्र कुमार और सचिव डा.केके तिवारी ने इस सफल भ्रमण के लिए सभी को शुभकामनायें दी और सभी विधार्थियो के उज्जवल भविष्य की भगवान से मंगल कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।