शिक्षक ही बच्चों के सच्चे पथ प्रदर्शक: एमएलसी
Kausambi News - कम्पोजिट विद्यालय चिल्ला शहबाजी में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजनफोटो-मंझनपुर, संवाददाता।बीआरसी चायल के कम्पोजिट विद्यालय चिल्ला शहबाजी म
बीआरसी चायल के कम्पोजिट विद्यालय चिल्ला शहबाजी में शनिवार को शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद-झांसी स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक बच्चों के सच्चे पथ प्रदर्शक होते हैं। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिए पांच कंप्यूटर, सभी कक्षाओं के लिए इनवर्टर, एवं वाटर कूलर की व्यवस्था अपने विधायक निधि से उपलब्ध कराने को कहा।
बीएसए ने बच्चों को भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। डायट प्रवक्ता अनामिका सिंह ने विद्यालय के सुंदर परिवेश, अनुशासन, साज सज्जा, शैक्षिक गुणवत्ता की लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। कक्षा 8 के बच्चों को विदाई दी गई। कक्षा अध्यापिका यूसरा राशिद अंसारी ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को दीक्षांत कैप पहनाकर पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूनम सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर व वैज अलंकरण कर स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर शबनम सिद्दीकी, खंड शिक्षा अधिकारी चायल हीना सिद्दीकी, दिलीप कुमार तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, एसआरजी रमेश सिंह, विनय सिंह, मनोज कुमार मौर्य, सुधाकर द्विवेदी, नैना यादव, गुणेश त्रिपाठी, करन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अजय कुमार ग्राम प्रधान, युसरा राशिद अंसारी, अनीता केशरवानी, दीपा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन करन सिंह एवं एआरपी मनोज मौर्य ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।