पड़ोसी की दीवार के मलबे में दबने से किशोरी जख्मी
Kausambi News - चायल तहसील के तरना गांव में रविवार सुबह बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे 16 वर्षीय किशोरी सपना गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों और पड़ोसियों ने मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी...

चायल तहसील इलाके के तरना गांव में रविवार सुबह बारिश की सीलन से कच्ची जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों और पड़ोसियों ने मलबा हटाकर किशोरी को बाहर निकाला। परिजनों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सरायअकिल थाने के तरना गांव निवासी श्याम बाबू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। वह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता है। रविवार सुबह उसकी 16 वर्षीय बेटी सपना घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हो रही थी। बारिश के ही दौरान पड़ोसी कैलाश के कच्चे घर की जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से सपना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों और पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा को हटाकर किशोरी को बाहर निकाला। परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।