Teenager Injured as Dilapidated Wall Collapses in Tarna Village पड़ोसी की दीवार के मलबे में दबने से किशोरी जख्मी , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTeenager Injured as Dilapidated Wall Collapses in Tarna Village

पड़ोसी की दीवार के मलबे में दबने से किशोरी जख्मी

Kausambi News - चायल तहसील के तरना गांव में रविवार सुबह बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे 16 वर्षीय किशोरी सपना गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों और पड़ोसियों ने मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी की दीवार के मलबे में दबने से किशोरी जख्मी

चायल तहसील इलाके के तरना गांव में रविवार सुबह बारिश की सीलन से कच्ची जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों और पड़ोसियों ने मलबा हटाकर किशोरी को बाहर निकाला। परिजनों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सरायअकिल थाने के तरना गांव निवासी श्याम बाबू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। वह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता है। रविवार सुबह उसकी 16 वर्षीय बेटी सपना घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हो रही थी। बारिश के ही दौरान पड़ोसी कैलाश के कच्चे घर की जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से सपना गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों और पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा को हटाकर किशोरी को बाहर निकाला। परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।