स्कूल प्रबंधक को फोन पर धमकी, केस दर्ज
Kausambi News - नगर पंचायत सिराथू के परसीपुर मोहल्ले की नीलम खान, जो मधवामई में एक निजी विद्यालय की प्रबंधक हैं, को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए विद्यालय छोड़ने की धमकी दी। नीलम खान...

नगर पंचायत सिराथू के परसीपुर मोहल्ले की नीलम खान पत्नी डॉ. अजमल खान ने बताया कि उन्होंने मधवामई में निजी विद्यालय खोल रखा है। वह उसकी प्रबंधक भी हैं। पइंसा के मोहब्बतपुर अनेठा गांव का पवन कुमार सोनकर विद्यालय में रहकर देखभाल करता है। पीड़िता की मानें तो 19 अप्रैल को अनजान नंबर से पवन के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए विद्यालय छोड़कर भाग जाने की धमकी दी। पवन ने यह बात विद्यालय की प्रबंधक को बताई तो उन्होंने उस नंबर पर फोन किया। आरोप है कि उधर से प्रबंधक और उनके पति को भी घर में घुसकर मार डालने की धमकी दी गई। पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कॉल करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। सर्विलांस सेल को चौकन्ना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।