अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Kausambi News - पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरबशरीरा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। राजकुमार उर्फ कल्लू सरोज, जो दावत में शामिल होने जा रहा था, गंभीर रूप से घायल होकर...

पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरबशरीरा गांव के समीप रविवार रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह दावत में शामिल होने जा रहा था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पश्चिमशरीरा के कोरीपुर गांव का 18 वर्षीय राजकुमार उर्फ कल्लू सरोज पुत्र दिनेश पढ़ाई के साथ किसानी के कामों में पिता का हाथ बंटाता था। रविवार को इलाके के डहरई गांव निवासी उसके रिश्तेदार के यहां भोज कार्यक्रम था। रात को वह इसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। पूरबशरीरा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को खबर दी। परिवार वाले रोते-बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। पश्चिमशरीरा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।