अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Kausambi News - मंझनपुर में एक सड़क दुर्घटना में दो भाई घायल हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर से चंद्रशेखर गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बाइक से जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...
मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली के लच्छीपुर गांव के समीप बुधवार की शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सगे भाई घायल हो गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर मडूकी निवासी 45 वर्षीय चंद्रशेखर गौतम बुधवार शाम करीब चार बजे अपने भाई अजय के साथ बाइक से शमसाबाद बाजार जा रहा था। जैसे ही वह लच्छीपुर गांव के समीप पहुंचा। एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों भाइयों को चोट आई। राहगीरों की सूचना पर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान चंद्रशेखर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंद्रशेखर की मौत से परिजनों में रोना-पीटना मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।