पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ पीया, मौत
Kausambi News - मंझनपुर के डूंड़ी बाग गांव में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद बाल में लगाने वाली डाई पी ली। युवक का नाम राजपूत है और वह एक ग्रीसिंग की दुकान चलाता था। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,...
मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के डूंड़ी बाग गांव निवासी एक युवक ने मंगलवार रात पत्नी से झगड़े के बाद बाल में लगाने वाली डाई पी ली। मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।
डूंड़ी बाग निवासी क्रितानी 35 वर्षीय राजपूत पुत्र राजाराम ने ओसा चौराहे पर वाहनों में ग्रीसिंग करने की दुकान खोल रखी थी। बताया जाता है कि मंगलवार की रात खाने के बाद किसी बात को लेकर पत्नी आरती देवी से उसका झगड़ा हो गया। इसी के बाद घर पर रखी बाल में लगाने वाली डाई उसने पी ली। तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले आननफानन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है। पत्नी के साथ बच्चे अंकित, अतुल व बेटी राधा देवी के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि परिवार की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।