Tragic Road Accident Claims Life of B Tech Student in Chail Market घायल बीटेक छात्र की इलाज के दौरान मौत, बाजार बंद , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Road Accident Claims Life of B Tech Student in Chail Market

घायल बीटेक छात्र की इलाज के दौरान मौत, बाजार बंद

Kausambi News - चायल कस्बे में एक बीटेक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। 25 वर्षीय स्वयं केसरवानी परीक्षा देने जा रहा था, तभी बेकाबू पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद छात्र की इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 19 March 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
घायल बीटेक छात्र की इलाज के दौरान मौत, बाजार बंद

कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद पूरामुफ्ती थाने के मंदरी मोड़ स्थित बाबू हरिराम डिग्री कॉलेज के समीप सड़क हादसे में घायल बीटेक छात्र की बुधवार भोर इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से दुखी व्यापारियों ने चायल बाजार बंद रखा।

पिपरी थाने के चायल कस्बा निवासी प्रेमचंद्र केसरवानी उर्फ गुड्डू व्यापार मंडल चायल के महामंत्री हैं। इसके अलावा उन्होंने सीमेंट सरिया की दुकान खोल रखी है। उनका 25 वर्षीय बेटा स्वयं केसरवानी प्रयागराज के रहीमाबाद स्थित शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में बीटेक का छात्र था। मंगलवार को वह परीक्षा देने के लिए बाइक से इंस्टीट्यूट जा रहा था। इसी दौरान पूरामुफ्ती थाने के मंदरी मोड़ के समीप सामने से आ रही बेकाबू पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने डायल 112 सहित पूरामुफ्ती और एयरपोर्ट पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां बुधवार भोर छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चायल व्यापार मंडल के महामंत्री प्रेमचंद्र केशरवानी के बेटे स्वयं केसरवानी की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। चायल कस्बे के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। छात्र के अंतिम संस्कार के बाद ही व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।