बेकाबू होकर पिकअप घर में घुसा, अधेड़ की मौत, छह घायल
Kausambi News - सरायअकिल के कुंडारी गांव में एक शादी के दौरान पिकअप ट्रक बेकाबू होकर एक घर में घुस गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को...
सरायअकिल थाने के कुंडारी गांव में मंगलवार दोपहर शादी के दहेज का सामान लादकर जा रहा पिकअप बेकाबू होकर घर में घुस गया। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि पिकअप पर सवार और दरवाजे पर बैठे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत चिरला मुंजप्ता गांव निवासी संदीप सिंह पुत्र फूलचंद्र की बरात सोमवार रात मंझनपुर के ओसा गांव गई थी। सुबह विदाई के बाद दहेज में म्ािंले सामान को भाड़े के पिकअप में लादकर चालक चिरला मुंजप्ता के लिए जा रहा था। पिकअप पर ही दूल्हे के भाई राम मिलन, चाचा सुनील कुमार, तीन फूफा श्रीनाथ पुत्र दिलदार निवासी कटैनी बसुहार थाना सराय अकिल, इंद्रसेन निवासी इसीपुर और विश्राम निवासी सरायअकिल सवार थे। वहीं दूसरी तरफ सरायअकिल के कुंडारी गांव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र संतोष की बहन सनीता की मंगलवार दोपहर गोदभराई की रस्म चल रही थी। वहीं घर में और घर के बाहर परिजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा था। गोद भराई की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर अभिषेक के घर की दीवार से टकराते हुए पलट गई। हादसे में पिकअप सवार श्रीनाथ (50) की मौके पर पर मौत हो गई। जबकि पिकअप पर सवार भी लोग और कुंडारी गांव के अभिषेक की मां निर्मला देवी, मौसी श्रीमती पत्नी सुरेंद्र, और सुनीता देवी पत्नी मौजी लाल समेत भाई सोनू घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।