Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsVHP and Bajrang Dal Protest Rally Against Pahalgam Terror Attack
विहिप की आक्रोश रैली आज
Kausambi News - विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश रैली और पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह रैली शुक्रवार को जिला मुख्यालय के डायट मैदान में होगी। सभी कार्यकर्ता शाम चार बजे...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 05:18 PM

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश रैली एवं पुतला दहन कार्यक्रम शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डायट मैदान में किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नीलमणि ने बताया कि संगठन के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी डायट मैदान में शाम चार बजे एकत्रित होंगे। वहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद आक्रोश रैली मंझनपुर चौराहा पहुंचेगी। वहां आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने सभी हिंदू संगठनों से आग्रह किया है कि इस राष्ट्र हितकारी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।