kept remembering you all night woman made reel standing on bonnet car ARTO imposed fine सारी रात तेरी याद मुझे आती रही, कार की बोनट पर खड़े होकर महिला ने बनाई रील, लगा तगड़ा जुर्माना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newskept remembering you all night woman made reel standing on bonnet car ARTO imposed fine

सारी रात तेरी याद मुझे आती रही, कार की बोनट पर खड़े होकर महिला ने बनाई रील, लगा तगड़ा जुर्माना

  • बच्चे हों या बूढ़े। पुरुष हों चाहें महिलाएं, जिसे भी जब मौका मिलता है वह रील बनाने से नहीं चूकता। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में कई बार ये लोग जान जोखिम में भी डालने से नहीं चूकते।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, औरैयाSat, 19 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही, कार की बोनट पर खड़े होकर महिला ने बनाई रील, लगा तगड़ा जुर्माना

बच्चे हों या बूढ़े। पुरुष हों चाहें महिलाएं, जिसे भी जब मौका मिलता है वह रील बनाने से नहीं चूकता। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में कई बार ये लोग जान जोखिम में भी डालने से नहीं चूकते। कुछ तो गाड़ियों पर ही स्टंट करके रील बनाते हैं। यूपी के औरैया जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो यमुना पैंटून पुल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला ने कार की बोनट पर खड़ी होकर रील बनाई और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। इसकी जानकारी होते ही एआरटीओ ने पांच हजार रुपये का जुर्माना काट दिया है।

जानकारी करने पर पता चला कि वायरल हो रही रील में दिख रही कार उपेन्द्र चौहान के नाम पर पंजीकृत है। रील बनाने वाले महिला शिवानी चौहान है। उसने यमुना पैंटून पुल पर गाड़ी की बोनट पर न केवल खड़ी होकर रील बनाई बल्कि अपनी जान को भी जोखिम में डाला। इसी तरह बुंदलेखंड एक्स्रपे्रस वे पर भी गाड़ी की बोनट पर बैठकर रील बनाई गई है। इससे एक्सप्रेस वे पर यातायात भी अवरुद्ध हुआ।

रील बनाते समय कार के अंदर परिवार के सदस्य और एक बच्चा भी नजर आ रहा है। इस दौरान महिला सारी रात तेरी याद मुझे आती रही और तेरे काले-काले नैन गाने पर रील शूट करवा रही है। मामले में एआरटीओ सुदेश तिवारी ने कार्रवाई की है। यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए पांच हजार रुपये का चालान काटा है।