Awareness Campaign Against Substance Abuse in Kushinagar by Brahma Kumaris नशे के गुलामी को छोड़ो, खूबसूरत जिंदगी को चुने, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAwareness Campaign Against Substance Abuse in Kushinagar by Brahma Kumaris

नशे के गुलामी को छोड़ो, खूबसूरत जिंदगी को चुने

Kushinagar News - कुशीनगर में ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। दुदही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन पर लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को नशा छोड़ने की अपील की गई। फिल्म में नशे के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 15 April 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
नशे के गुलामी को छोड़ो, खूबसूरत जिंदगी को चुने

कुशीनगर। दुदही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्ति भारत जागरूकता अभियान के तहत वाहन पर लगे टीवी स्क्रीन पर चल रहे टेलीफिल्म के जरिए लोगों से नशा छोड़ने की अपील की।

दुदही क्षेत्र के गोड़रिया बाजार, बांसगांव, सरगटिया, बांसगांव खास, सिकटिया, थाड़ीभार, रेलवे स्टेशन दुदही तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के दरवाजे पर जागरूकता वाहन के माध्यम से उपस्थित लोगों को फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया। फिल्म में कुंभकरण पात्र के माध्यम से झांकी दिखाते हुए एवं नशे के खिलाफ मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया। भाजपा नेता तथा नगर पंचायत दुदही के प्रतिनिधि अजीम आलम ने इस अभियान को सराहना करते हुए लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। इस दौरान ब्रह्माकुमारी मीरा, स्मिता, अमृता ने नशे से होने वाले नुकसान एवं उससे बचने का उपाय को बताया। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, मुमताज अहमद, भाजपा नेता अजीम आलम, मुस्ताक हाफिज, सौरभ कुमार, सोनू जायसवाल, विजय, विजेंद्र, प्रमिला, अवधेश, हरि गोविंद, अनीता, निर्मला, छांगुर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।