खलिहान की जमीन से अतिक्रमण न हटाने पर मुख्यमंत्री से शिकायत
Kushinagar News - कुशीनगर के नरचोचवा गांव में खलिहान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण का आरोप है। शिकायतकर्ता शैलेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उच्च न्यायालय ने पहले ही संबंधित अधिकारियों...

कुशीनगर। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नरचोचवा में खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए कच्चे-पक्के मकानों को उच्च न्यायालय के बावजूद न हटाए जाने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा है। इस व्यक्ति ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। नरचोचवा गांव में खलिहान की पर अवैध तरीके से पक्का व कच्चा निर्माण कराया गया है। उसके साथ ही अन्य सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इस गांव के शैलेश तिवारी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दाखिल किया था। इस मामले में न्यायालय ने तत्कालीन डीएम को तलब होने के निर्देश दिए थे।
उसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचकर चार अतिक्रमणकारियों को नोटिस रिसीव कराया। उसके बाद दो बार तहसील की टीम गांव में पहुंची और एक जगह से आंशिक अतिक्रमण हटवाया और दूसरी जगह के लोगों से जल्द खाली करने का निर्देश देकर वापस लौट गई। याचिकाकर्ता शैलेश तिवारी ने फिर से संबंधित कागजात के साथ शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटा तो आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।