शराबी ने शादीशुदा बहन की चाकू घोंपकर की हत्या
Kushinagar News - खड्डा (कुशीनगर), हिन्दुस्तान टीम। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गंगवाछापर में वुधवार की रात

खड्डा (कुशीनगर), हिन्दुस्तान टीम। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गंगवाछापर में वुधवार की रात शराबी भाई ने अपनी शादीशुदा बहन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गया। एक सप्ताह पूर्व वह अपने पिता पर भी बांका से हमला कर चुका है। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हरिकिशन चौहान की पुत्री अंजनी (26) वर्ष की शादी कोटिलवा निवासी पतरू चौहान से हुई है। बड़े भाई विशाल की दो दिन पूर्व सड़क हादसे में मौत के बाद वह मायके आई थी। परिजनों के अनुसार वुधवार की रात लगभग 10 बजे उसका भाई रामसमुझ चौहान शराब के नशे में घर आया और अपने पिता से किसी बात को लेकर भिड़ गया।
अंजनी बचाव करने गई तो उसने बहन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हनुमानगंज एसओ मनीष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंथे। आरोपी की गांव में काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी थी। हनुमानगंज थानाध्यक्ष मनीष पाण्डेय का कहना है कि सगे भाई ने अपनी शादीशुदा बहन को चाकू घोंपकर मार डाला है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि एक सप्ताह आरोपी ने अपने पिता पर भी बांका से हमला किया था। उसकी तहरीर तहरीर हनुमानगंज थाने में दी गई थी, लेकिन उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।