हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
Kushinagar News - 26 फरवरी को हाटा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपाकड़ श्रीकांत में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी। 48 वर्षीय छांगुर निषाद को गंभीर स्थिति में गोरखपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के...

हाटा l हाटा कोतवाली क्षेत्र के मोतीपाकड़ श्रीकांत में पिछले 26 फरवरी को किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को देवरिया जिले के थाना गौरीबाजार के गांव परोसितमा निवासी भुआल ने कोतवाली में तहरीर सौंप बताया कि भाई छांगुर निषाद उम्र 48 वर्ष पिछले 26 फरवरी को मोतीपाकड़ श्रीकांत में रिश्तेदार के घर गया था। वहां से शाम सात बजे सड़क पार कर रहा था कि तेज गति से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां पर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।