Job Fair in Kushinagar on May 2 Opportunities for Graduates and ITI Holders 2 मई को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsJob Fair in Kushinagar on May 2 Opportunities for Graduates and ITI Holders

2 मई को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

Kushinagar News - कुशीनगर में 2 मई को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें फ्लूएन्टग्रिड प्रालि कम्पनी के द्वारा विद्युत मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती की जाएगी। केवल 18 से 35 वर्ष के पुरुष...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 30 April 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
2 मई को होगा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

कुशीनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेन्टर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 2 मई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना, कुशीनगर के परिसर में प्रस्तावित किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के फ्लूएन्टग्रिड प्रालि कम्पनी के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों जैसे-विद्युत मीटर रीडर एवं सुपरवाइजर पद हेतु परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही करेगें। इस रोजगार मेले में इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु के केवल पुरूष अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकते हैं। जिनका वेतनमान 12000 से 16000 पद के सापेक्ष निर्धारित है। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, फोटो, आधार कार्ड एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।