Police Arrests Multiple Warrants in Hata Rajan Patel Anil Singh Dharmendra Chauhan and More पांच वारंटी गिरफ्तार, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Arrests Multiple Warrants in Hata Rajan Patel Anil Singh Dharmendra Chauhan and More

पांच वारंटी गिरफ्तार

Kushinagar News - हाटा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वारण्टियों में राजन पटेल, अनिल सिंह, और धर्मेन्द्र चौहान शामिल हैं। इसके अलावा, पटहेरवा और बरवापट्टी थाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 3 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
पांच वारंटी गिरफ्तार

पडरौना। हाटा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारण्टी राजन पटेल पुत्र अशोक निवासी पड़ियापार पड़ौली, वारण्टी अनिल सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी सुकरौली व वारण्टी धर्मेन्द्र चौहान पुत्र शिवपूजन निवासी रधिया देवरिया कोतवाली हाटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, दरोगा विवेक कुमार पाण्डेय, चन्द्रभूषण पाण्डेय, दिव्यांशु पाण्डेय, सिपाही डब्लू कुमार, मुकेश चौहान व नवनीत सिंह आदि शामिल रहे। इसके अलावा पटहेरवा थाने की पुलिस ने वारण्टी बिन्दा प्रसाद पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी सरया बुजुर्ग थाना पटहेरवा वर्तमान थाना तमकुहीराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरवापट्टी थाने की पुलिस ने वारंटी अभियुक्त सुभाष पुत्र त्रिवेणी निवासी अमवाखास टोला पिपरही थाना बरवांपट्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।