Police File Case Against Four for Attack with Sharp Weapons in Khadda जीजा-भांजे पर धारदार हथियार से हमला मामले में साले समेत चार पर केस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice File Case Against Four for Attack with Sharp Weapons in Khadda

जीजा-भांजे पर धारदार हथियार से हमला मामले में साले समेत चार पर केस

Kushinagar News - खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला में एक परिवार के बीच विवाद में जीजा और भांजे पर धारदार हथियार से हमला किया गया। आरोपी साले क्लामुद्दीन ने अपनी बहन के पति और बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने चार लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 4 Dec 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on
जीजा-भांजे पर धारदार हथियार से हमला मामले में साले समेत चार पर केस

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला में जीजा व भांजे पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी साले सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

खड्डा क्षेत्र के ग्राम सोहरौना निवासी कुरैशा खातून की शादी बसडीला निवासी जहीर के साथ हुई है। सोहरौना निवासी पिता की बच्चों द्वारा देखभाल नहीं करने के चलते पिछले एक वर्ष से वह बेटी कुरैशा के घर साथ में रहते है। रविवार की शाम कुरैशा का भाई क्लामुद्दीन परिवार के साथ बहन के घर बसडीला पहुंचा। आरोप है कि क्लामुद्दीन अपने पिता को घर से खींच कर मारने पिटने लगा।

बहन कुरैशा ने इसका विरोध किया तो उसे भी मारा पीटा। इस बीच कुरैशा का पति व बेटा भी मौके पर पहुंच गये। तो साले ने धारदार हथियार से बहनोई व भांजे पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सभी भाग गए। इसकी तहरीर कुरैशा ने थाने में देकर आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने आरोपी साले क्लामुद्दीन पत्नी सहीदुन तथा पुत्र सुलमान व सलमान के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गई है। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।