लेखपाल ने दी तहरीर, एसडीएम के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। एक दिन पूर्व नौतार जंगल में जमीन की पैमाइश के एवज में लेखपाल के नाम पर किसानों से रुपये वसूले जाने का वीडियो सोशल मीडिया

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। एक दिन पूर्व नौतार जंगल में जमीन की पैमाइश के एवज में लेखपाल के नाम पर किसानों से रुपये वसूले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में हनुमानगंज थाने की पुलिस ने लेखपाल की तहरीर और एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर ग्राम नौतार जंगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में एक प्राइवेट मुंशी व प्रधान के घर का एक सदस्य जमीन की पैमाइश व हलका लेखपाल अजीत कुमार के नाम पर किसानों से एक-एक हजार रुपये वसूलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामला संज्ञान में आने के बाद हलका लेखपाल ने इसकी शिकायत एसडीएम मुहम्मद जफर से की। साथ ही लेखपाल ने हनुमानगंज थानाध्यक्ष मनीष तिवारी को इसकी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राइवेट मुंशी गोपाल लाल श्रीवास्तव व मुन्ना यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध में हनुमानगंज थानाध्यक्ष मनीष कुमार पाण्डेय का कहना है कि लेखपाल अजीत कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।